Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

महाकुंभ में भी आई थी पाक के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा करीब चार महीने पहले प्रयागराज आई थी। उसने महाकुंभ क्षेत्र का दौरा भी किया था। खास बात यह है कि दौरा 29 जनवरी को माघ मेले के मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या के दिन हुआ था। यह वह दिन था, जब संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए यहां रिकाॅर्ड भीड़ जुटी थी।
हरियाणा में हिसार की रहने वाली ज्योति एक यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर है, जो विभिन्न धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर जाकर उनके बारे में जानकारी देती है। प्रयागराज दौरे के दौरान वह दिल्ली से एक लग्जरी बस से कई अन्य श्रद्धालुओं के साथ आई थी। इस दौरान उसने महाकुंभ क्षेत्र में संगम, अक्षयवट, हनुमान मंदिर आदि का भ्रमण किया था। उसने इस पूरे टूर का वीडियो भी बनाया, जिसे बाद में अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया। वीडियो में वह महाकुंभ की महत्ता और विशेषताओं के बारे में विस्तार से बात करती नजर आ रही है।
16 मई को जब उसे पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, तब उसके प्रयागराज दौरे की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनके पास ज्योति के प्रयागराज आने की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। हालांकि इस मामले में खुफिया एजेंसियों की मदद से पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच कराई जाएगी। पता लगाया जाएगा कि क्या उसका प्रयागराज और महाकुंभ क्षेत्र का दौरा भी किसी विशेष उद्देश्य से किया गया था। चूंकि महाकुंभ एक अत्यंत संवेदनशील धार्मिक आयोजन होता है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु, संत-महात्मा और विदेशी नागरिक एकत्र होते हैं। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से उसके इस दौरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। फिलहाल मामले की गहराई से जांच की जा रही है। खुफिया एजेंसियां ज्योति के प्रयागराज दौरे के प्रत्येक पहलुओं की पड़ताल कर रहीं हैं।
ज्योति मल्हाेत्रा की ओर से खुद के महाकुंभ आने के दौरान बनाए गए वीडियो को यूट्यूब पर 2.7 हजार लाइक मिले। जबकि दो लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देखा। सोमवार रात तक इस वीडियो के कुल 2.04 लाख व्यू थे। 12 फरवरी को इस वीडियो को उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया। बता दें कि उसने ‘ट्रैवेल विद जो’ नाम से अपना यूट्यूब चैनल बना रखा है। इससे पहले नाै दिसंबर 2024 को उसने वाराणसी का भी टूर किया था। इसके लिए भी वह नई दिल्ली से एक लग्जरी बस के जरिए वाराणसी पहुंची थी। इसका भी वीडियो उसने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad