मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। इलाकाई थाना क्षेत्र में दो भाई को की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को अस्पताल ले गई।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के भइंया गांव में दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक युवक की शिनाख्त अमन यादव पुत्र राम सिंह यादव निवासी सिलौधी तथा दूसरे बाइक पर रहे मोहनलाल हरिजन पुत्र नाथूराम हरिजन निवासी बड़ोखर के रूप में हुई। साथ में रहे एक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेजा ले गई।
एंबुलेंस पहुंचने ही अधीक्षक बबलू सोनकर ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए खुद एंबुलेंस पर चढ़ घायलों का प्राथमिक इलाज किया उसके बाद उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस दौरान समाजसेवी अजय कांत ओझा फार्मासिस्ट कमलेश मिश्रा, वार्ड बॉय अनुभव शुक्ला, जितेंद्र कुमार पटेल ,अभिमन्यु पाल मौजूद रहे।