माण्डा खास निवासी विजय द्विवेदी इनदिनों लग्न बारात के चलते जिन जरूरत मंद घरों में कन्याओं की शादी है वहाँ पहुंचकर अपना सहयोग दे रहे हैं। इसी क्रम में माण्डा खास हरिजन बस्ती में पहुँचकर आज बेलाहा हरिजन की पुत्री को उपहार के रूप में बत्तीस इंची एलईडी टीवी दिया। समाजसेवी विजय इसके अलावा धार्मिक कार्यो में भी सहयोग करते रहते हैं। ठण्डी, गर्मी, बरसात हर सीजन में जरूरतमंदो की आवश्यकता पूरी करने के साथ-साथ हर साल ग्रामीणो को धार्मिक यात्रा भी करवाते है। महज बत्तीस वर्षीय युवा के इन कार्यो की माण्डा क्षेत्र के लोगो में खूब सराहना हो रही है।
कन्या की शादी में समाजसेवी ने दिया एलईडी टीवी
गुरुवार, मई 22, 2025
0
Tags