प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के नैनी के खरकौनी मुहल्ले में एक युवक का शव उसके घर के गेट के अंदर मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होने पर रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। गेट के समीप भारी मात्रा में खून फैला हुआ था।
कोरांव थाना क्षेत्र के गोबरी गांव निवासी रामकृष्ण तिवारी के दो बेटे अंकित तिवारी और अजय तिवारी। सबसे बड़े बेटे अजय तिवारी की पिछले महीने शादी हुई थी। परिवार के लोग गांव में ही रह रहे थे।
छोटा बेटा 27 वर्षीय अंकित तिवारी नैनी थाना क्षेत्र के खरकौनी मुहल्ले में बने मकान में रहता था। बुधवार की रात वह 11:00 बजे कहीं से वापस लौटा है। दरवाजा खोलकर अंदर घुसते पड़ोसियों ने देखा था। गुरुवार की सुबह पड़ोसियों ने उसका शव गेट के अंदर पड़ा देखा, तो परिवार वालों को इसकी जानकारी दी।
एडीए कॉलोनी में रहने वाले उनके रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए। पुलिस भी मौके पर पहुंची शव के पास भारी मात्रा में खून फैला था। उसके सिर पर चोट के निशान थे। इंस्पेक्टर नैनी बृज किशोर गौतम का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।