कौशाम्बी (राजेश सिंह)। शनिवार देर रात बरातियों से भरी अर्टिगा कार यहां सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ी। हादसे में एक एयरफोर्स कर्मी समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार पूरामुफ्ती उर्फ बिहका गांव निवासी बुधराम की बरात पिपरी क्षेत्र के चायल कस्बे में वार्ड संख्या चार अंबेडकर नगर ( दरियापुर ) मोहल्ला निवासी दौलत सिंह के घर आई थी। द्वारचार के बाद अर्टिगा कार में वर पक्ष के चार लोग वापस लौटने लगे। रात करीब 12 बजे जैसे ही कार पिपरी थाना क्षेत्र में गुंगवा का बाग के समीप पहुंची, किसी वाहन को बचाने के चक्कर में बेकाबू होकर सड़क किनारे जामुन के पेड़ से जा भिड़ी। इससे 35 वर्षीय सुनील कुमार पटेल , 38 वर्षीय चंद्रबदन सिंह पटेल निवासी मानिकपुर कोटवा पूरामुफ्ती, 35 वर्षीय रवि कुमार पटेल निवासी पूरा बजावा बकराबाद पूरामुफ्ती, एयरफोर्स कर्मी 38 वर्षीय विकास कुमार पटेल पुत्र दिनेश सिंह पटेल मूल निवासी निवासी करण छपरा थाना बैरिया, बलिया की मौत हो गई। कार चालक अमित कुमार निवासी कोटवा धूमनगंज प्रयागराज गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।