Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन से ही जीवन संभव: मुनीश कुमार सिंह

SV News

विश्व युवक केन्द्र, जीवन ज्योति शिक्षा समिति , वसेरा का संयुक्त अभियान

प्रयागराज (राजेश सिंह)। पृथ्वी पर प्राकृतिक रूप से घटने वाली घटनाएं ,एक तरह से मानव जीवन को संकेत दे रही है कि, यदि समय रहते धरती पर श्रेष्ठ जीव, मानव द्वारा पर्यावरण का संरक्षण एवं संवर्धन नहीं किया तो ,पृथ्वी पर जीवो का जीवन संकट में पड़ जाएगा। यह विचार मुनीष कुमार सिंह कृषि विश्वविद्यालय नैनी के पर्यावरण विद ने विश्व पर्यावरण दिवस 2025 को विश्व युवक केंद्र, जीवन ज्योति शिक्षा समिति तथा वसेरा के संयुक्त अभियान के अन्तर्गत ग्राम सभा रमईपुर में आयोजित वृहद वृक्षारोपण एवं कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाने की आवश्यकता है। प्लास्टिक बहिष्कार से ही पर्यावरण सुरक्षित होगा।
जीवन ज्योति शिक्षा समिति के मंत्री राधेश्याम वर्मा ने बढ़ रहे प्रदूषण पर चिंता व्यक्त की तथा अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की वकालत की। बसेरा के प्रतिनिधि उदयभान सिंह ने शादी एवं जन्म दिवस पर, एक वृक्ष लगाने का आवाहन किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में पौध वितरण के साथ ,पीपल, बरगद,नीम , महुआ शीशम आदि के दर्जनों, वृक्षों को ग्राम सभा रमईपुर के किसान शिवनाथ पटेल के खेत में ,आरोपित किया गया और अंत में जूनियर हाई स्कूल रमईपुर के प्रांगण में पौधारोपण कर बच्चों को भी ,इस कार्यक्रम से जोड़ा गया। 
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर बंसी लाल पटेल ,रामजी बिंद प्रधान, शैलेंद्र प्रताप, प्रकाश चंद्र, श्याम नारायण ,अमृतलाल बिंद, सुशील कुमार, भालू वर्मा ,जगत वर्मा ,रामचंद्र वर्मा ,शिवनाथ पटेल, नीरज पटेल ,राम शिरोमणि पटेल ,गीता देवी, संजू देवी, इंद्रावती पटेल सहित दर्जनों ग्रामीण एवं कृषक मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट अजय प्रताप सिंह तथा कार्यक्रम संयोजन एवं संचालन जीवन ज्योति शिक्षा समिति के प्रबंधक /सचिव ,उमेश पटेल ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad