मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। इलाकाई थाना क्षेत्र के कोहड़ार पुलिस चौकी अंतर्गत एनटीपीसी गेट के समीप एक अनियंत्रित कार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल नजदीकी अस्पताल भिजवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर खीरी थाना क्षेत्र के टिहुनी गांव निवासी नवनीत चतुर्वेदी पुत्र गुलाब चन्द्र चतुर्वेदी किसी काम से कोहड़ार बाजार गया था, वापसी में वह अपने घर जा रहा था कि जैसे ही वह एनटीपीसी गेट के समीप पहुंचा ही था कि सामने से आ रही एक अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार नवनीत गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी अमित कुमार मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल नजदीकी अस्पताल भिजवाया। कार सवार टक्कर मारने के बाद सूनसान इलाका होने की वजह से भागने में सफल रहा।