राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल उत्तर प्रदेश व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। उत्तर प्रदेश में पांच हजार प्राइमरी और जूनियर स्कूलों के बंद किए जाने के खिलाफ भीम सेना ने शनिवार को विरोध करते हुए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल उत्तर प्रदेश व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन एसडीएम मेजा को सौंपा। भीम सेना के संस्थापक अधिवक्ता भीमराव गौतम ने कई संगठन के सदस्यों के साथ मेजा तहसील पहुंचे। सभी पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी मेजा को ज्ञापन सौंपा और फैसले को रद्द करने की मांग की। मांग की कि सरकार के आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए। भीम सेना ने तहसील परिसर में सरकार के प्राइमरी स्कूलों को बंद करने के कदम का विरोध किया। फैसले के खिलाफ गुस्साए भीम सेना के पदाधिकारियों ने सरकार के फैसले को पूरी तरह से जन-विरोधी करार दिया। सरकार को गरीब, मजदूर, किसान व छात्र विरोधी बताया। भीम सेना ने कई मांगों को लेकर सरकार से मांग किया है। इस मौके पर अधिवक्ता भीमराव गौतम संस्थापक राष्ट्रीय भीम सेना, डॉ शिवप्रसाद विश्वकर्मा, अधिवक्ता शशिकांत कुशवाहा सहित दर्जनों भीम सेना के पदाधिकारी मौजूद रहे।