मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। विकासखण्ड मेजा के टुडिहार गांव में प्राथमिक विद्यालय व शहीद पार्क जाने वाले रास्ते पर कीचड़ जमा होने से लोगों को निकलने में परेशानी हो रही है। वहीं महिला, बुजुर्गों का इस रास्ते से निकलना दूभर हो रहा है। समाजसेवी धीरज कुमार शुक्ला ने बताया कि इस समस्या के बारे में कई बार जिम्मेदारों को अवगत कराने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ।
बताया कि जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण गांव के मार्ग पर कीचड़ व जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। आलम यह है, कि ग्रामीण कीचड़ से ही होकर आवागमन करने को विवश हैं। पिछले दिनों हुई बारिश से स्थिति और भी दयनीय हो गई।