प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय को मर्ज किये जाने, रसोईयां की नौकरी खत्म करने तथा बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित किये जाने की सरकार की कारगुजारी के विरोध में आज समाजवादी महिला सभा ने प्रदेश के महामहिम राज्य पाल को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा।
सपा महिला सभा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कहा है की सबको शिक्षा के अधिकार के क़ानून के तहत सभी बस्तियों में एक किलोमीटर की दूरी पर प्राथमिक विद्यालय एवं तीन किलोमीटर की दूरी पर उच्च माध्यमिक विद्यालय खोले जाने चाहिए। स्कूलों में तैनात रसोईयां की नौकरी को स्थाई करते हुए सामाजिक सुरक्षा योजना में इन्हें शामिल किया जाय।
ज्ञापन देने वालों में सपा महिला सभा की महानगर अध्यक्ष श्रीमती मंजू यादव, जिलाध्यक्ष गंगापार श्रीमती प्रतिमा रावत, सावित्री सिंह, कमला यादव, सुषमा पासी, इन्दु यादव, उर्मिला यादव, खुशनुमा बनो, संध्या कुशवाहा, सरिता, पद्मा यादव, रेनू बाल्मीकि, राजकुमारी, अनुराधा पटेल, प्रियंका, अंकिता श्रीवास्तव आदि सहित सैकड़ो महिलाये उपस्थित रही।