मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले के थाना हलिया क्षेत्र में छेड़खानी मामले में थाना प्रभारी द्वारा गंभीरता नहीं बरतने पर इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया।
बताया गया कि थाना हलिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम रामपुर नौडीहा की घटना है। 22 जुलाई को रीता देवी पत्नी स्व. रामबिहारी तिवारी द्वारा अपने व अपनी लड़की के साथ मारपीट तथा लड़की के साथ छेड़खानी किये जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी। जिसके सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित हो रहा है। प्राप्त तहरीर को लेकर थाना प्रभारी द्वारा मामले में लापरवाही बरती गई। वहीं पुलिस कप्तान सोमेन वर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर होने पर थाने में हड़कंप मच गया।