मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। बरसात शुरु होने पर खेत के किनारे बंधी भैंस हटाने गयी महिला के ऊपर तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी। गंभीर दशा में परिजन सीएचसी मांडा लाये, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। मौत के बाद परिवार में कोहराम छा उठा। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए यसआरयन प्रयागराज भेज दिया। थाना क्षेत्र के कोसड़ा कला गाँव निवासी विनोद कुमार यादव ऊर्फ बबलू की पत्नी निशा देवी (35) बुधवार दोपहर लगभग दो बजे अपने परिवार की एक महिला के साथ अपने घर से 200 मीटर दूर अपने खेत के किनारे से अपनी भैंस बरसात होने के कारण छाये में बांधने के लिए गयी। खेत तक पहुंचते ही अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिससे दोनों महिलाएं कुछ दूरी पर गिर गयीं। निशा की हालत ज्यादा गंभीर देख उसके ससुर देवी प्रसाद यादव व परिवार के अन्य लोग मांडा सीएचसी लेकर भागे, लेकिन सीएचसी पहुंचते ही डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला के अचानक मौत की सूचना से घर परिवार में कोहराम छा उठा। परिजन महिला का शव घर ले गए। जहाँ परिवार व मोहल्ले के तमाम लोग एकत्रित हो गये और घटना पर दुख व्यक्त करने लगे। सूचना पर मांडा पुलिस भी पीड़ित के घर पहुँच घटना आकस्मिक होने कारण परिजनों की सहमति से पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए यसआरयन प्रयागराज भेजा। महिला के पति विनोद मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते हैं। अवकाश लेकर घर आये थे और एक दिन पहले ही वे नौकरी के लिए घर से मुंबई गये हैं। महिला को दो बेटे शुभम् व शिवम् हैं। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।