सड़क किनारे अचेत अवस्था में मिला था युवक, इलाज के दौरान मौत; करछना बवाल से नहीं है कोई संबंध
प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिले के यमुनानगर के करछना थाना क्षेत्र में सड़क किनारे अचेत अवस्था में एक युवक पड़ा मिला। जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के बाद वह घर पहुंच गया, उसके बाद उसकी तबीयत खराब होने पर उसे एसआरएन अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। वहीं अराजकतत्वों द्वारा युवक की मौत को करछना बवाल से जोड़ते हुए अफवाह फैलाई जा रही है। युवक की मौत का करछना बवाल से कोई मतलब नहीं है।
बताया गया कि खीरी थाना क्षेत्र के सतीश कुमार प्रधान दिघलो ने खीरी थाना में तहरीर देकर बताया कि उसका चचेरा भाई सुनील कुमार पुत्र संगमलाल निवासी सिंहपुर खुर्द थाना खीरी जो कि आटो चालक है। वह दो-तीन दिन पहले करछना थाना क्षेत्र के कोहड़ार-रामपुर मार्ग पर सड़क किनारे अचेत अवस्था में मिला था। जिसका नजदीकी अस्पताल में इलाज कराया गया। उसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिवार के लोग उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक युवक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की है।
वहीं क्षेत्र के कुछ अराजकतत्वों के द्वारा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई गई कि युवक की मौत करछना बवाल के कारण हुई है। जबकि युवक के परिजनों ने तहरीर में सड़क किनारे अचेत अवस्था में मिले होने एवं इलाज के दौरान मौत का जिक्र किया है। जिसका फर्जी अफवाह फैलाई है।
वहीं मामले में डीसीपी यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि युवक की इलाज के दौरान मौत हुई है। वह सड़क किनारे अचेत अवस्था में मिला था। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा था। मामले को करछना बवाल से जोड़ते हुए जो अफवाहें व भ्रामक खबरें फैलाई गई हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।