मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। सावन माह में हर जगह कांवरियों का जत्था शिवालयों में पहुंच रहा है। हर जगह शिवालयों में जयकारे गूंज रहे हैं। इसी क्रम में मेजा क्षेत्र के सोरांव गांव स्थित मां सवालाखी देवी की टीम देवघर बाबा वैद्यनाथ धाम झारखंड के लिए रवाना हुई। कांवरियों का जत्था गांव से निकलकर हर हर महादेव के नारे लगाते हुए आगे बढ़े। वहीं कांवरियों का उत्साह बढ़ाने के लिए सोरांव गांव निवासी वरिष्ठ समाजसेवी भावी ब्लॉक प्रमुख संतोष कुमार ओझा (बाबा ओझा) ने भक्तों को 10 हजार रुपए देकर मंगलमय की कामना की। शिवभक्तों में सत्यम द्विवेदी, सूरज शुक्ला, अंशु शुक्ला, श्यामसुंदर, अतुल पाण्डेय, मोहन द्विवेदी, पियूष मिश्रा सहित कई भक्त मौजूद रहे।