मथुरा। एक दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे आगरा-दिल्ली हाईवे पर दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने आगरा से चांदी की राखी खरीदकर आ रहे कारोबारी की रैपुराजाट पुलिस चौकी से मात्र पांच सौ मीटर दूर कार रुकवाकर चालक को मारपीट कर उतार दिया।
चांदी की बोरी और कारोबारी के दोनों पुत्रों को अपहरण कर लिया। रास्ते में पुलिस देख अछनेरा रोड पर दोनों पुत्रों को उतार कार लूटकर भाग गए। पुलिस ने पीछा किया तो देर रात बदमाश रात हाईवे पर आगरा की ओर कार छोड़कर भाग गए।
गोविंद नगर थाना क्षेत्र के मुहल्ला पंजाबी पेच के रहने वाले सराफा कारोबारी हरिओम सोनी की मंडी रामदास में श्रीजी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। उनकी इसी नाम से एक फर्म आगरा में नमक की मंडी में है। जयसिंहपुरा के रहने वाले शब्बीर सराफा कारोबारी के यहां करीब 12 वर्ष से कार चालक हैं।
मंगलवार दोपहर दो बजे कारोबारी के बेटे 26 वर्षीय कन्हैया व 23 वर्षीय गौरव आगरा गए थे। कार शब्बीर चला रहे थे। आगरा में पहुंचने पर कारोबारी ने बेटों से फर्म से चांदी की राखी लेकर आने को कह दिया।
करीब 75 किलो चांदी की राखी लेकर दोनों पुत्र शाम सात बजे कार से मथुरा के लिए रवाना हुए। करीब साढ़े सात बजे फरह के रैपुराजाट चौकी से 500 मीटर दूर हाईवे पर हिंदुस्तान इंटर कालेज के पास सात-आठ बाइकों से आए एक दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने कार के आगे बाइक लगाकर उसे रुकवा लिया। चालक शब्बीर को नीचे उतारा और उनका मोबाइल सड़क पर पटककर तोड़ दिया।
इसके बाद बदमाश कार में बैठकर दोनों बेटों का अपहरण कर चांदी की राखी समेत अछनेरा रोड की ओर भागने लगे। इसी बीच सामने से फरह पुलिस की गाड़ी देख बदमाश डर गए और दोनों बेटों को नीचे उतारकर कार को मोड़ लिया और वापस हाईवे की तरफ भागे।
दोनों बेटों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, तो पुलिस ने उनके साथ ही कार का पीछा किया। लेकिन हाईवे पर आते ही कार पुलिस की पकड़ से दूर हो गई। इधर, एसएसपी श्लोक कुमार समेत पूरा पुलिस विभाग सक्रिय हो गया।
चारों ओर नाकेबंदी की गई, इसी दौरान बदमाश हाईवे पर आगरा की ओर भीमनगर पुलिया के पास कार छोड़कर भाग निकले। कार में रखी चांदी भी ले गए। चालक शब्बीर ने बताया कि बाइक सवार युवकों के साथ पीछे एक बोलेरो कार भी थी। पुलिस हाईवे पर सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
एसएसपी ने बताया कि पांच टीमें बदमाशों की तलाश में लगाई गई हैं। सीसीटीवी से बदमाशों के बारे में कुछ क्लू मिला है। उनकी तलाश की जा रही है।