प्रयागराज (राजेश सिंह)। फाफामऊ-लखनऊ रूट पर रविवार की शाम लगभग 5.35 बजे भदरी से लालगोपालगंज स्टेशन के बीच ओएचई लाइन लाइन (ओवरहेड इक्विपमेंट लाइन) टूट गई। इससे इस रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप हो गया है। प्रयागराज संगम स्टेशन से चलने वाली लखनऊ इंटरसिटी और कानपुर पैसेंजर को लालगोपालगंज में ही रोक दिया गया है।
लगभग एक किमी दूरी तक ओएचई लाइन प्रभावित है। इसे ठीक करने के लिए रेलवे के विद्युत विभाग, इंजीनियरिंग की टीम जुटी है। रात साढ़े आठ बजे तक ओएचई ठीक नहीं की जा सकी थी। जिससे लगभग तीन घंटे से ट्रेनों का संचालन ठप है।
फाफामऊ की ओर से ऊंचाहार कोयला लेकर जा रही एक मालगाड़ी के लोको पायलट ने कंट्रोल रूम में सूचना दी कि लालगोपालगंज से भदरी के बीच में ओएचई लाइन टूट कर लटक गई है। इसके बाद कंट्रोल रूम से हाई अलर्ट जारी हुआ और इस रूट पर ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया।
प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन पर लखनऊ इंटरसिटी और कानपुर एक्सप्रेस को यात्रियों के दबाव के कारण ले जाया गया लेकिन इन्हें अब लालगोपालगंज में रोका गया है।