नई दिल्ली। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद में सबसे अधिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले नेताओं में से एक हैं। जब वह किसी महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए किसी राज्य का दौरा नहीं कर रहे होते हैं या विदेश में नहीं होते हैं, संसदीय कार्यवाही में भाग लेते हैं।
सर्वदलीय बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए रिजीजू ने संसदीय कार्यवाही के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति को लेकर अनावश्यक विवाद पैदा करने की विपक्षी दलों की कोशिश की आलोचना की। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सदन में हर समय उपस्थिति की मांग करना भी परंपराओं के विरुद्ध और अनुचित है।
प्रश्नकाल के दौरान जब भी प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रालय से संबंधित प्रश्न उठाए जाते हैं, वह सदन में मौजूद रहते हैं। वह एक बार भी कार्यवाही से अनुपस्थित नहीं रहे। सदन में मंत्रिमंडल सामूहिक उत्तरदायित्व के आधार पर कार्य करता है। संबंधित कैबिनेट मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदन में हमेशा उपस्थित रहते हैं।