Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

हरे रामा-हरे कृष्णा सुन पीएम मोदी बजाने लगे ताली

sv news

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को घाना की राजकीय यात्रा पर अकरा पहुंचे। विशेष सम्मान के तौर पर, हवाई अड्डे पर पहुंचने पर, प्रधानमंत्री का घाना के राष्ट्रपति महामहिम जॉन ड्रमानी महामा ने उनका औपचारिक स्वागत किया। यह सम्मान दोनों देशों के बीच मित्रता के मजबूत और ऐतिहासिक रिश्तों को दर्शाता है।

पीएम मोदी की अफ्रीकी राष्ट्र की पहली यात्रा

प्रधानमंत्री की घाना यात्रा पिछले तीन दशकों में पहली ऐसी यात्रा है। यह ऐतिहासिक यात्रा भारत और घाना के बीच साझेदारी को और प्रगाढ़ करेगी, तथा अफ्रीका और वैश्विक दक्षिण भागीदारों के साथ संबंध को मजबूत करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित करेगी। वहीं, घाना के युवा बच्चों के एक समूह ने पीएम मोदी का ष्हरे राम हरे कृष्णष् के साथ उनका स्वागत किया। स्थानीय लोगों सहित सैकड़ों लोगों ने पीएम मोदी के होटल में पहुंचते ही ष्मोदी-मोदीष्, ष्भारत माता की जयष् और ष्वंदे मातरमष् के नारे लगाने शुरू कर दिए।

घाना में 15,000 से अधिक भारतीय

पीएम मोदी की अफ्रीकी राष्ट्र की पहली द्विपक्षीय यात्रा है और तीन दशकों के बाद भारत से घाना की पहली प्रधानमंत्री यात्रा है। पश्चिमी अफ्रीकी देश में 15,000 से अधिक भारतीय रहते हैं, जिनमें से कुछ 70 से अधिक वर्षों से घाना में हैं। कुछ परिवार अब घाना में चौथी पीढ़ी के हैं और कुछ ने घाना की नागरिकता भी हासिल कर ली है।

पीएम मोदी ने एक बच्चे को लिया गोद

बातचीत के दौरान, पीएम मोदी को एक बच्चे को अपनी गोद में लिए हुए देखा गया, जो भारतीय परिवार के लिए एक अविस्मरणीय क्षण बन गया। स्वागत के बाद दोनों नेता हवाई अड्डे के जुबली लाउंज में बातचीत के लिए बैठे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad