पुलिस प्रशासन के समझाने पर खुला चक्का जाम, मौके पर शांति व्यवस्था कायम
फूलपुर, प्रयागराज (राजेश सिंह)। फूलपुर थाना अंतर्गत कोडापुर अंबेडकर पार्क में अंबेडकर मूर्ति को तोड़ने को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन हो रहा है। क्षेत्र के लोगों ने अंबेडकर की मूर्ति को लेकर रास्ते पर जाम कर दिया। सोमवार सुबह जब सो कर उठे तो देखा गया कि अंबेडकर मूर्ति को तोड़कर 50 मीटर दूरी नहर में फेंका गया था। जिसको लेकर सभी अंबेडकरवादी प्रदर्शन करने लगे। फूलपुर से प्रतापगढ़ रोड कोडापुर बाजार में चक्का जाम कर दिया गया। करीब 2 घंटे के बाद किसी तरीके से पुलिस प्रशासन समझा बूझकर चक्का जाम खुलवाया। जिसमें अंबेडकरवादी ने बताया कि किसी अज्ञात ने अंबेडकर की मूर्ति को तोड़कर नहर में फेंक दिया। जिसको लेकर अंबेडकरवादी प्रदर्शन कर रहे थे। फूलपुर थाने में अंबेडकर मूर्ति तोड़ने का मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल की जा रही है। मौके पर कई थाने की फोर्स एवं डीसीपी गंगानगर के साथ एसीपी फूलपुर पंकज लवानिया भी मौके पर मौजूद रहे।थाना अध्यक्ष फूलपुर प्रवीण कुमार गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार परअज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जांच पड़ताल की जा रही है दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।