Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

विक्षिप्त के हमले से रेलकर्मी की मौत, आरपीएफ जवान घायल

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 7/8 पर मंगलवार रात करीब 10 बजे एक सनसनीखेज घटना ने सभी को दहशत में डाल दिया। एक विक्षिप्त व्यक्ति ने लोहे की रॉड से रेलकर्मी अमित कुमार पटेल पर जानलेवा हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई। हमले में आरपीएफ जवान माधव सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद विक्षिप्त ने पूर्वा एक्सप्रेस के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में कैरीएज एंड वैगन (सी एंड डब्ल्यू) विभाग में मैकेनिकल हेल्पर के पद पर कार्यरत अमित कुमार पटेल की ड्यूटी प्लेटफार्म 7/8 पर थी। रात में आउटर की ओर से एक अज्ञात व्यक्ति, हाथ में लोहे की राड लिए, अचानक आया और अमित पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें लगने से अमित लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। वहां मौजूद आरपीएफ जवान माधव सिंह ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन विक्षिप्त ने उन पर भी राड से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर पर गहरी चोटें आईं।

यात्रियों ने शोर मचाकर मदद की गुहार लगाई और विक्षिप्त को पकड़ने की कोशिश की। घबराहट में उसने पूर्वा एक्सप्रेस के सामने छलांग लगा दी, जिससे ट्रेन से कटकर उसकी तत्काल मौत हो गई। घायल अमित को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। माधव सिंह, जो डाक ड्यूटी पर प्रयागराज आफ मुख्यालय आए थे और झांसी लौट रहे थे, ट्रेन में सवार हुए, लेकिन नैनी पहुंचते-पहुंचते अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी हालत बिगड़ गई। यात्रियों की मदद से उन्हें नैनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

जीआरपी ने विक्षिप्त की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मानसिक असंतुलन को हमले का कारण माना जा रहा है। आरपीएफ और जीआरपी इस मामले की गहन जांच कर रही है। आरपीएफ इंस्पेक्टर राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि विक्षिप्त का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। आरपीएफ के सीनियर डीएससी विजय प्रकाश पंडित ने बताया कि विक्षिप्त आउटर की ओर से अचानक आया है। और उसने हमला बोल दिया।‌ मामले की जांच की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad