प्रयागराज (राजेश सिंह)। इलाहाबाद हाईकोर्ट में नवनिर्मित बहुमंजिला अधिवक्ता चौंबर साइबर फ्रॉड करने वालों के निशाने पर आ गया है। चौंबर आवंटन के लिए फर्जी वेबसाइट तैयार कर ली गई है और वकीलों को लिंक भेजकर आवेदन करने को कहा जा रहा है। मामले की जानकारी होने पर एल्डर कमेटी ने वकीलों को सूचना भेजकर ऐसे फ्रॉड से सतर्क रहने और बचने की हिदायत दी है।
दरअसल नवनिर्मित बहुमंजिला भवन के अधिवक्ता चौंबरों का आवंटन हाईकोर्ट प्रशासन द्वारा सीधे किया जाना है। इसके लिए जजों और वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी भी बनी है। आवंटन प्रकिया पारदर्शी रखने के लिए तय किया गया है कि आवंटन ऑन लाइन करना होगा, जिसका लिंक हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। यह साइट अभी चालू नहीं की गई है। हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट में दिए लिंक पर क्लिक करने पर कमिंग सून का मैसेज आ रहा है। इस बीच चौंबर आवंटन का एक लिंक कई वकीलों के मोबाइल पर आने लगा, जिससे वकीलों को लगा कि चौंबर आवंटन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गई है। लिंक पर जाने के बाद वकील जैसे ही कंप्यूटर सीरियल नंबर डालते हैं, उनके बारे में निजी जानकारी नाम, मोबाइल नंबर आदि दिखने लगता है।
इसकी जानकारी होने पर एल्डर कमेटी की ओर से मैसेज जारी कर वकीलों को फर्जी वेबसाइट के बारे में आगाह करते हुए बताया गया कि वे किसी धोखे का शिकार होने से बचें। हाईकोर्ट ने ऐसा कोई भी लिंक जारी नहीं किया है।