मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। इलाकाई थाना क्षेत्र के मदरहा गांव निवासी घर से स्कूल के लिए निकला एक छात्र लापता हो गया। शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिवार के लोग खोजबीन में जुट गए। पुलिस को भी तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के कोहड़ार पुलिस चौकी अंतर्गत मदरहा गांव निवासी लक्ष्मीकांत तिवारी का 17 वर्षीय बेटा साहित्य तिवारी जो 9 जुलाई को सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकला था। शाम को जब घर वापस नहीं आया तो परिवार में हड़कंप मच गया। सभी खोजबीन में जुट गए। परिवार के लोगों द्वारा पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।