मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा थाना क्षेत्र में एक अजीब मामला सामने आया है। मेजाखास बाजार के मोबाइल टावर के पास से चोरी हुई बाइक 24 घंटे के अंदर वापस मिल गई। चोरों ने पुलिस की सक्रियता से घबराकर बाइक को वहीं रख दिया, जहां से चुराई थी।
घटना शुक्रवार की है, जब कूंची गांव निवासी प्रिंस यादव अपनी होंडा साइन बाइक से मेजा बाजार में दूध बेचने आए थे। मोबाइल टावर के पास उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। वे बाइक एक मकान के पास खड़ी कर पेट्रोल लेने गए।वापस आने पर बाइक गायब थी। पीड़ित ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मेजा पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी। अगले दिन शनिवार को स्थानीय लोगों ने प्रिंस को सूचित किया कि उनकी बाइक वहीं मिल गई है, जहां से चोरी हुई थी। थाना प्रभारी दीनदयाल सिंह ने बताया कि पुलिस की सक्रिय कार्रवाई से घबराकर चोरों ने बाइक वापस कर दी। बाइक के मालिक कुंवर बहादुर यादव ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की। पुलिस ने क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने का आश्वासन दिया है।