मेजा, प्रयागराज (विमल पांडे) मेजा थाना क्षेत्र के उपरौड़ा गांव के बड़की लोहारी में रविवार शाम लगभग 7 बजे दबंग लोगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। आरोप है कि गांव के ही शराबी युवकों ने लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से जमकर मारपीट की, जिसमें महिलाओं और बच्चियों सहित परिवार के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में भारती (18), रंजना (17), अलका (15), काजल (16), निर्मला (48), मिथिलेशा (60) और दुर्गा प्रसाद वर्मा (50) शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना की सूचना तत्काल फोन से पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि गांव के ही आर.के. यादव और आशीष यादव उर्फ बड़कऊ ने शराब के नशे में धुत होकर अपने दर्जन भर साथियों के साथ मारपीट की और महिलाओं व बच्चियों के साथ बदसलूकी भी की। ग्रामीणों में इस घटना से सहमें पीड़ित परिवार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
मेजा के उपरौड़ा में दबंगों ने परिवार पर बोला हमला, महिलाएं और बच्चियां गंभीर रूप से घायल
रविवार, अगस्त 24, 2025
0
Tags