Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

गिनीज व‌र्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ ‘परीक्षा पे चर्चा’

sv news

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की श्परीक्षा पे चर्चाश् पहल ने श्एक महीने में नागरिक सहभागिता मंच पर सबसे ज्यादा लोगों के पंजीकरणश् के लिए गिनीज व‌र्ल्ड रिकार्ड में जगह बनाई है।

अधिकारियों के अनुसार, कार्यक्रम के आठवें संस्करण के दौरान 3.53 करोड़ वैध पंजीकरण प्राप्त हुए। प्रधानमंत्री मोदी श्परीक्षा पे चर्चाश् पहल के तहत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से सीधे संवाद करते हैं।

क्या है उद्देश्य

इसका उद्देश्य श्परीक्षा के मौसम को सकारात्मकता, तैयारी और उद्देश्यपूर्ण सीखने के उत्सवश् में बदलना है, जिससे परीक्षाएं तनाव के बजाय प्रोत्साहन का समय बन जाएं।

औपचारिक रूप से गिनीज व‌र्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाणपत्र प्रदान किए जाने वाले एक कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, तनाव को सीखने के उत्सव में बदलकर परीक्षा पे चर्चाश् को परीक्षाओं के प्रति एक राष्ट्रीय दृष्टिकोण के रूप में पुनर्परिभाषित किया गया है। 2025 में इसके आठवें संस्करण को सभी मीडिया प्लेटफार्म पर कुल 21 करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने देखा।

शिक्षा मंत्री ने क्या कहा

प्रधान ने कहा, श्श्परीक्षा पे चर्चा 2025 में व्यापक भागीदारी समग्र और समावेशी शिक्षा के प्रति देश की सामूहिक प्रतिबद्धता और विकसित भारत के दृष्टिकोण का प्रतिबिंब है।श्श् इस अवसर पर अपने संबोधन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने श्परीक्षा पे चर्चाश् को एक अनूठी पहल बताया जो छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को एक साथ लाकर उनके स्वास्थ्य और तनाव-मुक्त शिक्षा को बढ़ावा देती है।

गौरतलब है कि श्परीक्षा पे चर्चाश् एक वार्षिक कार्यक्रम है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के साथ संवाद करते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान, वह परीक्षा के तनाव और अन्य मुद्दों से संबंधित छात्रों के प्रश्नों के उत्तर भी देते हैं। स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का पहला संस्करण फरवरी, 2018 में तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था।

कौन-कौन हस्ती हैं शामिल

इसका सातवां संस्करण प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित किया गया, जिसमें देश-विदेश से प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसका आठवां संस्करण एक अलग प्रारूप में आयोजित किया गया, जिसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, छह बार की विश्व चौंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकाम और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जैसी प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हुईं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad