प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के सीएमपी डिग्री कालेज गेट के पास एक छात्र पर हमला किया गया। ईंट व डंडे से मारकर उसे जख्मी कर दिया गया। धमकाया गया कि पुलिस के मुखबिर बनते हो, जान से जाओगे। पीड़ित छात्र ने जार्जटाउन थाने में चार को नामजद करते हुए 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
जौनपुर के जाफराबाद शहबडेपुर निवासी आदर्श शुक्ला ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह सीएमपी डिग्री कालेज में बीए तृतीय वर्ष का छात्र है। 20 अगस्त को वह कालेज से मार्कशीट लेकर निकल रहा था। आरोप लगाया कि कालेज गेट से निकलकर कुछ ही दूर गया होगा कि करीब 20 हमलावर आए। उसका रास्ता रोकते हुए अपशब्द कहने लगे। बोले कि पुलिस का मुखबिर बनोगे। विरोध करने पर ईंट, डंडा से हमला कर दिया। राहगीरों के साथ ही अन्य छात्र घटनास्थल की तरफ दौड़े तो हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले। जार्जटाउन पुलिस का कहना है कि एफआइआर दर्ज कर हमलावरों की तलाश की जा रही है।