Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बारिश से रामबाग स्टेशन की दीवार गिरी, एक की मौत, दो मजदूर दबे

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में रामबाग रेलवे स्टेशन की निर्माणधीन दीवार गिरने से मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दूसरा मजदूर जख्मी हो गया। दीवार बारिश की वजह से ढही। उस वक्त कई मजदूर दीवार के पास मौजूद थे। अचानक दीवार ढहने से दो मजदूर मलबे में तब गए। चीख पुकार मची तो अन्य मजदूरों, रेलवे कर्मचारियों ने मदद कर मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला।

हालांकि हादसे में एक मजदूर ने दम तोड़ दिया था। जख्मी मजदूर को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। प्रयागराज का रामबाग रेलवे स्टेशन नार्थ ईस्ट रेलवे में आता है। यहां पुराने शहर की तरफ मकालराज मुहल्ले के पास रेलवे की नई दीवार तैयार हो रही है। पुराने निर्माण को हटाकर नया निर्माण किया जा रहा है। प्रयागराज में दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से अचानक दीवार ढह गई। हादसे में धर्मेंद्र बिंद पुत्र धनराज बिंद निवासी मलखानपुर थाना सराय इनायत प्रयागराज की मौत हो गई। जबकि अजय विश्वकर्मा पुत्र कृष्ण कुमार विश्वकर्मा निवासी उमरौडा थाना जेठवारा प्रतापगढ़ जख्मी है।

जीआरपी इंस्पेक्टर राजीव रंजन उपाध्याय का कहना है कि मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हालांकि अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है। मौके पर पूछताछ की गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad