ऑनलाइन क्लॉस करने पर दी फेल करने की धमकी; अस्पताल में भर्ती
नैनी, प्रयागराज (राजेश सिंह)। नैनी के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली 12वीं की छात्रा टीचर की प्रताड़ना से डिप्रेशन में चली गई है। छात्रा टीचर के नाम से डर रही है। छात्र का कहना है कि टीचर क्लॉस तुम में बच्चों के सामने जलील करते है।
फेल करने की धमकी देते है। टीचर की इस डरावनी धमकियों से छात्रा डिप्रेशन में पहुंच गई है। पिछले चार दिनों से च अस्पताल में भर्ती है। पूरा मामला ऑनलाइन क्लॉस करने को लेकर बताया जा रहा है। छात्रा नैनी के सरगम के समीप सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 12वीं कीछतरा है। ऑनलाइन क्लॉस करती है। उसके क्लॉस तुम में पढ़ने वाले कुछ छात्र और छात्राएं ऑनलाइन क्लॉस करते है। उस क्लॉस के कुछ बच्चे कोचिंग पढ़ती है। छात्रा के मुताबिक वह रोज विद्यालय जाती है। छात्रा ने बताया कि विद्यालय में टीचर मनीष ऑनलाइन क्लॉस करने वाले छात्रों और छात्राओं को प्रताड़ित करते है। उन्हें कोचिंग पढ़ने के लिए दबाव बनाते है। छात्रा ने बताया कि चार दिन पहले वह विद्यालय के क्लॉस में थी। तभी टीचर मनीष ने अन्य छात्र छात्राओं के सामने उसे जलील किया और कहा कि ऑनलाइन क्लॉस करते हो, देखता हूं तुम कैसे पास होती हो। तुम्हे ऑनलाइन क्लॉस करने में अकेले पास कर देगा।
मूल रूप से मांडा महेवा कला के रहने वाले राजेंद्र विश्वकर्मा की बेटी निशिता 17 वर्ष औद्योगिक क्षेत्र के संडवा में अपने परिवार के साथ रहती है। निशिता नैनी सरगम स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 12वीं की छात्रा है। वह प्रतिदिन विद्यालय जाती है। साथ ही ऑनलाइन क्लॉस भी करती है। छात्रा ने बताया कि चार दिन पहले विद्यालय के टीचर मनीष ने उसे ऑनलाइन क्लॉस करने को लेकर सभी बच्चों के सामने जलील कर दिया और ऑनलाइन क्लॉस करने के लिए मना किया। इतना ही नहीं टीचर ने छात्रा से कहा कि तुम ओनलाइन क्लॉस करती हो, देखते है कौन तुमको पास करता है। तुम्हे फेल कर दूंगा। टीचर की इन धमकियों और प्रताड़ना के बाद छात्रा ने अपने घरवालों को यह बात बताई। इसके बाद से वह डिप्रेशन में चली गई हालत बिगड़ने पर घरवालों के निशिता को इलाज के लिए स्थानीय निजी अस्पताल में इलाज के लिए भारत करा दिया। जहां चार दिनों से छात्रा का इलाज चल रहा है। छात्रा टीचर की प्रताड़ना से काफी डरी और सहमी हुई है।
घरवालों ने पूछा नाम तो बेहोश हुई छात्रा
टीचर को प्रताड़ना और धमकी से छात्रा पूरी तरह से डरी हुई है। घरवालो ने जब अस्पताल में टीचर का नाम पूछा तो वह डर के कारण बेहोश हो गई। घरवालों का कहना है कि टीचर ने फेल करने की धमकी दे दी। जिसके बाद से बेटी सदमे में है। टीचर का नाम लेते ही वह बेहोश हो जाती है।