प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के नैनी थाना क्षेत्र के रीवा राजमार्ग स्थित जनता पेट्रोल टंकी के पास ढाबा संचालक व रामलीला कमेटी डांडी के अध्यक्ष अनुज विश्वकर्मा (50) की सड़क हादसे में मौत हो गई। पिकअप से धक्का लगने के बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें एक निजी चिकित्सालय भेज दिया गया। यहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना सुबह चार बजे की है। अनुज विश्वकर्मा अपने ढाबे से सड़क की दूसरी साइड पर किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान नए यमुना ब्रिज की तरफ से आए तेज रफ्तार पिकप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह दूर जा गिरे। गंभीर रूप से घायल अनुज को उनके भाई और ढाबे के कर्मचारी तत्काल पास के अस्पताल में ले गए। यहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। यहां पर हालत बिगड़ते देख परिजन उन्हें बालसन चौराहे के पास स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर पहुंचे को कोहराम सा मच गया। सूचना पाकर नैनी पुलिस पहुंच गई और घटनास्थल की छानबीन की। घटना के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया है।