प्रयागराज (राजेश सिंह)। कौड़िहार के पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर यादव के हत्यारोपी उदय, विजय, सुजीत श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के लिए शुक्रवार को पुलिस की एक टीम ने प्रतापगढ़ समेत अन्य शहरों में दबिश दी। वहीं दूसरी टीम सोरांव, फूलपुर, मऊआइमा, सहसों, नवाबगंज, आनापुर, शांतिपुरम और धूमनगंज में रिश्तेदारों व करीबियों के यहां पहुंची। हालांकि, किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। नवाबगंज थाना क्षेत्र के हथिगहां मोहम्मदपुर गांव निवासी रणधीर यादव 22 अगस्त की शाम करीब पांच बजे स्कार्पियो से निकले लेकिन वापस नहीं लौटे। दूसरे दिन स्कार्पियो चित्रकूट स्थित घाटी में मिली तो पत्नी बबली ने नवाबगंज थाने में रामसिंह और उदय यादव के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उक्त आरोपियों ने अन्य साथी के साथ मिलकर रणधीर की हत्या कर शव को बम्हरौली के रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था। पूछताछ में पता चला कि मुख्य आरोपी उदय यादव और रणधीर यादव के बीच गहरी दोस्ती थी। पत्नी अंजली के कारण जून में दोनों के बीच रिश्ते खराब हो गए। लेकिन इसी बीच 11 जुलाई को उदय की पत्नी अंजली की मौत हो गई। इसके बाद उदय ने रणधीर को मारने की साजिश रची थी। पुलिस ने राम सिंह और लीला यादव को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि आरोपी उदय, विजय, सुजीत फरार चल रहे हैं।
पुलिस जांच में पता चला कि मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी की भनक लगते ही फरार आरोपियों ने अपने मोबाइल नंबर बंद कर लिए। गंगापार एसओजी और नवाबगंज की एक-एक टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। वहीं, नवाबगंज थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह का कहना है कि उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।