Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

‘बिना शर्त तत्काल रोकें युद्ध’, यूएनएससी सदस्यों ने इजरायल से गाजा में युद्धविराम का किया आह्वान; कहा- भूख से मर रहे लोग

sv news

रॉयटर, संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बुधवार को गाजा पट्टी में इजरायल की भूमिका पर विस्तार से चर्चा हुई। अमेरिका को छोड़कर परिषद के सभी 14 सदस्य देशों ने गाजा में भूख को हथियार बनाने के लिए इजरायल की निंदा की। वहां पर अकाल को मानवजनित आपदा बताया।

कहा कि यह हरकत अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत प्रतिबंधित है। चार स्थायी देशों-रूस, चीन, फ्रांस, ब्रिटेन और दस अस्थायी सदस्य देशों ने संयुक्त बयान जारी कर इजरायल से गाजा में तत्काल स्थायी युद्धविराम करने के लिए कहा। साथ ही हमास से गाजा में बंधक बनाकर रखे गए सभी इजरायली नागरिकों की बिना शर्त रिहा करने के लिए कहा गया। संयुक्त बयान में इजरायल से गाजा में खाद्य सामग्री सहित सभी जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति पर लगी रोक को तत्काल हटाने के लिए भी कहा गया।

विदित हो कि पिछले हफ्ते ही संयुक्त राष्ट्र ने रिपोर्ट जारी कर गाजा सिटी और इसके आसपास के इलाकों में खाद्य सामग्री का अकाल होने की बात कही है। गाजा की एक चौथाई से ज्यादा आबादी अकालग्रस्त है और करीब 300 लोग भूखजनित बीमारियों से मर चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad