मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध विकास खंड उरुवा आरती गौतम के पति प्रदीप कुमार उर्फ पप्पू गौतम ने सीएचसी रामनगर से संबंधित बंद पड़े आधा दर्जन सामुदायिक उपकेंद्रों के संचालन को लेकर सूबे के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से औपचारिक मुलाकात समस्या निदान हेतु वार्ता किया, जिस पर डिप्टी सीएम ने शीघ्र चालू करवाने का आश्वासन दिया।
गौरतलब हो कि उरुवा विकास खंड के मरीजों की सुविधा एवं बेहतर इलाज के उद्देश्य से सीएचसी रामनगर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत औता, चिलबिला, शुक्लपुर तथा परानीपुर गांव में लाखों की लागत से सामुदायिक उपकेंद्र बनाए गए हैं किंतु जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते उक्त सभी उपकेंद्र कई वर्षों से बंद पड़े हैं। ऐसे में इन बंद पड़े सामुदायिक उपकेंद्रों को पुनः संचालित किए जाने की मांग करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मुलाकात किया और जन समस्या मुद्दे को उठाते हुए अवगत कराया जिस पर उपमुख्यमंत्री ने उन्हें किया।
पप्पू गौतम ने कहा है उपकेंद्रों का संचालन न होने से ग्रामीण मरीजों को इलाज के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इस संबंध में उनके द्वारा पूर्व में कई बार पत्र दिया जा चुका है। उन्होंने बताया की समस्या को लेकर प्रयागराज डीएम को भी अवगत कराया गया है। उन्होंने डिप्टी सीएम से क्षेत्र की जनता के समुचित इलाज के मद्देनजर उपकेंद्रों को संचालित करने का अनुरोध किया है। पप्पू गौतम ने कहा कि क्षेत्रीय जनता को किसी प्रकार की समस्या न हो यह हम सब की जिम्मेदारी है और आगे भी इस जिम्मेदारी को जनता के लिए निभाता रहूंगा।