Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

कौंधियारा में सोती रही पुलिस, चोरों ने जेवर व नकदी किया पार

SV News

कौंधियारा, प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के कौंधियारा इलाके में शुक्रवार रात बदमाशों ने एक घर में आतंक फैलाया। चोरी की नीयत से घुसे बदमाशों ने महिला की हत्या का प्रयास किया। इसके बाद डरा-धमकाकर लाखों के जेवर और नकदी के साथ सामान लेकर फरार हो गए। 
कौंधियारा थाना क्षेत्र के भनौरी गांव में देर रात रामदीन पटेल के घर के अंदर बदमाश घुस गए। अभी वे चोरी का प्रयास कर ही रहे थे, कि खटर-पटर की आवाज सुनकर घर की एक महिला की नींद खुल गई। अपनी पहचान छिपाने के लिए बदमाशों ने गला दबाकर महिला की हत्या का प्रयास किया। इसके बाद लगभग 10 लाख रुपये से अधिक के जेवरात व नगदी के साथ गेहूं,चावल की बोरी उठा ले गए। 
कौधियारा के ग्राम पंचायत भनौरी में रामदीन पटेल का बेटा सुजीत पटेल एवं प्रतापगढ़ निवासी भांजा अनुज पटेल पत्नी अंजलि के साथ एक ही घर में रहते हैं। भांजा अनुज पटेल को मामा रामदीन ने गोद ले रखा है। शुक्रवार को अनुज पटेल प्रतापगढ़ गया था।
रात में घर के अंदर तीन चोर घुसे तो अनुज की पत्नी अंजलि ने देख लिया। चोरों ने अंजलि को पकड़ मुंह दबाकर कर कर मारा-पीटा और गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। इससे अंजलि बेहोश हो गई। घर में रखे बाक्स को उठाकर चोर गांव के बाहर ले गए। बाक्स में रखा 4.30 लाख रुपये नगद, लगभग 10 लाख के आभूषण उठा ले गए। बाक्स व अन्य सामान गांव के बाहर खेत में फेंककर फरार हो गए।
घटना की जानकारी होने पर 112 नंबर पुलिस को सूचित किया गया। कुछ ही देर में कौधियारा थाना की पुलिस एवं फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने ग्रामीणों आदि से बदमाशों के बारे में पता किया। पुलिस बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad