Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बाँटने पहुंचे सपा नेता संदीप यादव को प्रशासन ने रोका तो धरने पर बैठे सपा नेता

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बाँटने गए सपा नेता संदीप यादव को आज प्रशासन ने सामग्री बाँटने से मना किया तो वह कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ वही धरने पर बैठ गए। आरोप लगाया कि आज दोपहर एक बजे वह अपने साथियों के साथ ऋषि कुल उच्च तर माध्यमिक विद्यालय में स्थापित राहत शिविर में सामग्री बाँटने पहुंचे तो वहां मौजूद उप जिलाधिकारी अभिषेक सिंह एवं ए डी एम पंकज कुमार ने उन्हें सामग्री बाँटने से यह कहते हुए मना किया कि ऊपर से आदेश है कि समाजवादी पार्टी के लोग राहत सामग्री वितरित नहीं करने पाएं। संदीप यादव ने यह भी कहा है कि प्रशासन कि ओर से स्थापित राहत शिविरों में भरपेट भोजन तक नहीं दिया जा रहा है उल्टे जब सपा के लोग बंद डिब्बे का दूध, बिस्किट, केला, पानी की बोतल, फ्रूटी आदि भोजन सामग्री देने गए तो उन्हें रोका जा रहा है।हालांकि दो घंटे तक धरने पर बैठने के बाद प्रशासन ने सामग्री बाँटने की अनुमति दी। यहाँ नेवादा, राजापुर, अशोकनगर मोहल्लों के लगभग 500लोग रह रहे हैं।
सपा के जिला मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर का कहना है कि प्रशासन द्वारा बनाये गए सभी शिविरों का यही हाल है। ग्रामीण क्षेत्रों में सिर्फ एक समय ही भोजन दिया जा रहा है। जानवरों के लिये उचित चारे की भी व्यवस्था नहीं है। जबकि जिले भर के अनेक स्थानों पर समाजवादी पार्टी के लोग राशन सामग्री के साथ ही बड़े बड़े भंडारे आयोजित कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad