Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

आज गुजरात दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

sv news


 34,200 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ,‘समुद्र से समृद्धि’ पर फोकस

भावनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने गृह प्रदेश गुजरात जाएंगे। इस दौरे पर वह लोथल में बन रहे नेशनल मरीन हेरिटेज कॉम्प्लेक्स (एनएमएचसी) की प्रगति का जायजा लेंगे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर रहेंगे। उनके गुजरात दौरे की शुरुआत भावनगर से होगी। यहां वे श्समुद्र से समृद्धिश् कार्यक्रम में शामिल होकर 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में समुद्री और बंदरगाह क्षेत्र की नई नीति की घोषणा होगी और सरकार-निजी कंपनियों के बीच कई समझौते भी होंगे।

पीएम मोदी के दौरे की शुरुआत भावनगर से

पीएम मोदी के दौरे की शुरुआत सुबह 10.30 बजे भावनगर में एक कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जहां पीएम मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे धोलेरा का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और दोपहर 1.30 बजे समीक्षा बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान लोथल में बन रहे नेशनल मरीन हेरिटेज कॉम्प्लेक्स (एनएमएचसी) की प्रगति का जायजा लेंगे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे।

375 एकड़ में फैला है कॉम्प्लेक्स

करीब 4,500 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह कॉम्प्लेक्स 375 एकड़ में फैला है। इसमें दुनिया का सबसे ऊंचा लाइटहाउस म्यूजियम (77 मीटर), 14 गैलरी, तटीय राज्यों का पवेलियन, चार थीम पार्क और एक फ्लोटिंग रेस्टोरेंट होगा। साथ ही 100 कमरों वाला टेंट सिटी और रिसॉर्ट, ई-कार सुविधा और 500 इलेक्ट्रिक गाड़ियों की पार्किंग भी होगी।

विकास परियोजनाओं के जरिए समुद्री विकास को देगें नई गति

प्रधानमंत्री मोदी दौरे के दौरान 7,870 करोड़ रुपये से अधिक की समुद्री परियोजनाओं की नींव रखेंगे। इसमें मुंबई अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन, कोलकाता पोर्ट पर नए कंटेनर टर्मिनल की आधारशिला, पारादीप पोर्ट पर कार्गाे हैंडलिंग सिस्टम, कांडला के दीनदयाल पोर्ट में टुना टेकड़ा मल्टी-कार्गाे टर्मिनल का विकास शामिल है। इसके अलावा एन्नोर, चेन्नई और कार निकोबार में भी कई नई सुविधाओं का शुभारंभ होगा।

गुजरात में 26,354 करोड़ की योजनाएं

वहीं, पीएम मोदी गुजरात में ऊर्जा, स्वास्थ्य, राजमार्ग और शहरी परिवहन से जुड़ी 26,354 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें ऊर्जा क्षेत्र की एचपीएलएनजी रीगैसिफिकेशन टर्मिनल (चारा पोर्ट), गुजरात आईओसीएल रिफाइनरी में नए प्रोजेक्ट, पीएम-कुसुम योजना के तहत 475 मेगावाट सोलर फीडर का उद्घाटन शामिल है। 

कच्छ का धोरडो चौथा सौर गांव, 81 घरों में लगाए गए 177 किलोवाट के रूफटॉप सौर पैनल

वहीं, भावनगर में आयोजित श्समुद्र से समृद्धिश् कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात के चौथे सौर गांव कच्छ का धोरडो का लोकार्पण करेंगे। मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत धोरडो गांव में 100 फीसदी आवासीय विद्युत कनेक्शनों का सोलराइजेशन किया गया है। इस परियोजना के माध्यम से धोरडो के 81 आवासीय घरों के लिए 177 किलोवाट की सोलर रूफटॉप क्षमता मिलेगी।

गुजरात के कच्छ जिले के धोरड़ो गांव पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित है। संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्लूटीओ) की ओर से श्बेस्ट टूरिज्म विलेजश् के रूप में प्रतिष्ठित धोरडो, मेहसाणा के मोढेरा, खेडा के सुखी और बनासकांठा के मसाली के बाद धोरडो राज्य का चौथा सोलर गांव बना है। 

नई नीति का होगा शुभारंभ

इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री एक नई नीति भी लॉन्च करेंगे, जो समुद्री और बंदरगाह क्षेत्र से संबंधित होगी। इसके अलावा, सरकार और निजी क्षेत्र के बीच कई समझौता ज्ञापनों (डवन्े) पर हस्ताक्षर भी होंगे। इससे इस क्षेत्र में निवेश और रोजगार के नए अवसर खुलने की उम्मीद है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad