Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज में युवती की सिर कूंचकर हत्या, फैली सनसनी

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के सराय ममरेज थाना क्षेत्र के खखैचा गांव में गुरुवार की सुबह सिर कूंचकर एक युवती की हत्या कर दी गई। उसका शव गांव के किनारे स्थित तालाब में उतरता मिला। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद शव कब्जे में लिया है। युवती की पहचान हो गई है। 
मिली जानकारी के अनुसार खखैचा गांव में गुरुवार सुबह शौच को गए ग्रामीणों ने तालाब में उतराता हुआ शव देखा, खून भी फैला था। कुछ ही देर में वहां भीड़ जुट गई। शव युवती का था। वह थाना क्षेत्र के खखैचा गांव निवासी स्व.राजेंद्र कुमार भारतीय की 18 वर्ष की पुत्री मन्सू उर्फ किरण थी। किरण का शव घर के समीप लगभग 500 मीटर दूर स्थित तालाब में मिला। उसकी सिर कूंचकर हत्या कर शव तालाब में फेंक दिया गया था। किरण के परिवार के लोगों के साथ ग्रामीणों ने शव को तालाब से बाहर निकालते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्वजन ने बताया कि युवती के पिता की 10 अगस्त को बीमारी के कारण मौत हो गई थी। जबकि बाबा की भी 19 अगस्त को मृतका के दादा शिव मूरत भारतीय की मौत हो गई। उनकी एक सितंबर को तेरहवीं थी।
बताया गया कि दो सितंबर की देर रात लगभग दो बजे युवती घर से किसी युवक को फोन कर घर से निकली। उसके बाद सुबह परिजनों ने हर संभावित स्थानों पर खोजबीन की तो गांव स्थित तालाब के किनारे युवती का दुपट्टा व चप्पल बरामद हुआ। स्वजन ने तालाब में शव की खोजबीन की लेकिन शव नहीं मिला। गुरुवार की सुबह उधर गए ग्रामीणों ने शव तालाब में उतराया देखा। किरण तीन बहनों व एक भाई में सबसे बड़ी थी। वह 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी थी। मौत की खबर सुन मां रेखा देवी, बहन आंचल,आकांक्षा व भाई मोहित का रो-रोकर बुरा हाल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad