मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का जनपद में हुआ सजीव प्रसारण
मुख्यमंत्री के सम्बोधन को जनप्रतिनिधिगणों एवं अन्य उपस्थित लोगों ने देखा व सुना
प्रयागराज (राजेश सिंह)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लोकभवन, लखनऊ में नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को समर्पित ‘‘मिशन शक्ति -5.0’’ का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का जनपद में कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में सजीव प्रसारण किया गया, जहां पर मंत्री, औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग नन्द गोपाल गुप्ता नंदी, विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्य, विधायक फूलपुर दीपक पटेल, विधायक कोरांव राजमणि कोल, विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी, मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल, एडीजी जोन डॉ0 संजीव गुप्ता, आईजी अजय कुमार मिश्र, पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने मुख्यमंत्री के सम्बोधन को देखा व सुना।
नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को समर्पित ‘‘मिशन शक्ति -5.0’’ (22 सितंबर से 24 दिसंबर 2025) के शुभारंभ के अवसर पर मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के सभी 1647 थानों पर नव स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों का बटन दबा कर उद्घाटन किया तथा मिशन शक्ति केंद्रों से संबंधित एसओपी पुस्तिकाओं का विमोचन एवं विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया। प्रदेश में ‘‘मिशन शक्ति- 5.0’’ के अंतर्गत शक्ति के पंच प्रवाह-सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन, स्वास्थ्य तथा सशक्तिकरण पर कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवब्रत सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्बजीत सिंह, व अन्य जनप्रतिनिधियों सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।