प्रयागराज (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रयागराज लोकसभा क्षेत्र के सांसद उज्जवल रमन सिंह को संघ के जिला मंत्री शिव बहादुर सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मौजूद शिक्षकों के साथ एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिले के कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी ने  सांसद से बताया कि आरटीई एक्ट 2009 के मूल नियम के अनुसार 2011 के पूर्व नियुक्त सभी शिक्षकों को टेंट से मुक्त रखा गया था लेकिन बीच में एक संशोधन से 1 सितंबर 2025 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश से लाखों शिक्षकों की नौकरी खतरे में है । इस समस्या को सुनने के बाद सांसद ने शिक्षकों से शीतकालीन सत्र इस विषय को उठाने का वादा किया साथ ही जल्द ही भारत सरकार को  इस समस्या को लिखित रूप से अवगत कराते हुए समाधान के लिए माननीय प्रधानमंत्री से मांग भी करेंगे।
ज्ञापन कार्यक्रम में मसूद अहमद हरिशचंद यादव रवि दुबे,सुभाष यादव,रामेन्द्र मिश्र विनय सिंह रामशंकर पांडेय हसीब सिद्दीकी, अखिलेश चौधरी कैलाश सिंह तैयब राधे कृष्ण नागेंद्र प्रताप मौर्य सुधाकर दुबे सुनील तिवारी संदीप तिवारी आशीष मिश्र बैकुठ गिरी ब्रिजेन्द्र सिंह श्री नारायण तिवारी दीप नारायण यादव अनुरुद शुक्ल,बालेन्द्र पांडेय विनीत यादव एस पी सिंह सरोज सिंह राजेन्द्र कन्नौजिया हेमन्त त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।