माण्डा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माण्डा खास के बगल जय माँ दुर्गा सोनकर कमेटी के तत्वावधान में हो रहे दुर्गा पूजा में आज मिर्ज़ापुर के माँ शीतला जागरण ग्रुप का भक्तिमय मंचन होगा। जानकारी कमेटी के अध्यक्ष साजन सोनकर ने दिया कि आज शाम आरती के बाद जागरण का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमे मिर्ज़ापुर से आने वाले कलाकार राधाकृष्ण,हनुमानजी, माँ काली का रूप बनकर भक्तों को आकर्षित करेंगे। आयोजक मण्डल के सदस्य विमल सोनकर,मोनू सोनकर,विपिन सोनकर,शनि सोनकर, अंकित सोनकर,दीपू पाल आज होने वाले भव्य जागरण की तैयारियों में जुट गए हैं। कमेटी ने क्षेत्र के सभी माँ दुर्गा के भक्तों से आज के कार्यक्रम में आने के लिए आग्रह किया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
