Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

‘मृत’ वृद्ध हाजिर हुआ तो अवाक रह गए डीएम

 

sv news

फिर ऐसा सबक सिखाया जो ग्राम पंचायत अधिकारी को ताउम्र नहीं भूलेगा

प्रयागराज (राजेश सिंह)। जन सुनवाई चल रही थी, डीएम यानी जिलाधिकारी जन शिकायतें सुन रहे थे। इसी बीच वहां खलबली तब मच गई जब श्मृतश् वृद्ध वहां पहुंच गया। दरअसर वह जिंदा ही था, लेकिन ग्राम पंचायत अधिकारी ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इस पर डीएम ने मातहतों को तत्काल जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। यह वाकया सोमवार का है। हालांकि कार्रवाई मंगलवार को ग्राम पंचायत अधिकारी के निलंबन की हुई। 

गांवों में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारियों की मनमानी नहीं थम रही है। बहादुरपुर ब्लाक के पाली करनपुर गांव के 72 वर्षीय सुकरू को वर्ष 2023 में ग्राम पंचायत अधिकारी रंजना यादव ने मृत घोषित कर दिया था। इससे उनकी वृद्धा पेंशन रुक गई।

ब्लाक से लेकर विकास भवन तक लगाई गुहार नहीं सुनी गई 

सुकरू ने इसकी शिकायत कई बार ग्राम पंचायत अधिकारी और ब्लाक से लेकर विकास भवन तक के अधिकारियों से की मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। सोमवार को वह डीएम मनीष कुमार वर्मा से जनसुनवाई में शिकायत किए। डीएम ने तत्काल डीडीओ जीपी कुशवाहा से सत्यापन कराया।

डीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी के निलंबन का दिया निर्देश

सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश डीपीआरओ रविशंकर द्विवेदी को दिए। डीपीआरओ ने तत्काल ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया।

निलंबन की होगी कार्रवाई, वृद्ध के खाते में रुकी पेंशन आई

इसके साथ ही डीएम ने एडीपीआरओ को जांच सौंपी है। जांच के बाद ग्राम पंचायत अधिकारी को बर्खास्त किया जाएगा। डीएम के निर्देश पर ज़िला समाज कल्याण अधिकारी को सुकरू की रुकी हुई पूरी पेंशन बहाल करने के निर्देश दिए। गुरुवार तक सुकरू के खाते में पेंशन आ जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad