मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। श्री सिद्ध हनुमानजी की कृपा से मेजारोड के पाती स्थित श्री सिद्ध हनुमान मानस मंदिर में शनिवार से 58वां वार्षिक नौ दिवसीय विराट मानस सत्संग समारोह का शुभारंभ होगा। यह आयोजन 4 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलेगा।
समारोह प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक होगा। इसमें देशभर के ख्यातिप्राप्त संत-महात्मा और विद्वान अपने प्रवचन देंगे।
मुख्य रूप से जगदगुरु रामानुजाचार्य कामदगिरि पीठाधीश्वर स्वामी रामस्वरूपाचार्य जी महाराज (चित्रकूट), जगदगुरु रामानुजाचार्य प्रयाग पीठाधीश्वर श्रीधरणाचार्य जी महाराज (प्रयागराज) सहित कई संत महापुरुष प्रवचन करेंगे।
कार्यक्रम के संस्थापक साकेतवासी पं. श्रीनिवास उपाध्याय की स्मृति में यह आयोजन हर वर्ष किया जाता है। आयोजन की जिम्मेदारी मानस प्रचारिणी समिति, मेजा द्वारा संभाली जा रही है।
आयोजकों ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर धार्मिक लाभ उठाने की अपील की है। प्रतिदिन रात्रि 9 बजे के बाद प्रसाद वितरण की व्यवस्था रहेगी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
