प्रयागराज (राजेश सिंह) मऊआइमा थाना क्षेत्र के जामहा यादव बस्ती निवासी शंकरलाल यादव (35 वर्ष) की मुंबई में दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। रोज़ी-रोटी की तलाश में वह एक सप्ताह पहले ही घर से मुंबई गए थे।
जानकारी के मुताबिक, शंकरलाल पेशे से ट्रक चालक थे। कुछ दिन पूर्व उन्होंने अपने भाई की शादी के लिए पैसे कमाने का इरादा जताते हुए मुंबई का रुख किया था। वहां माल भरने के बाद जब वह कंटेनर के पीछे सील देखने गए, तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
दुर्घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पिता कड़कू यादव, मां, पत्नी, भाई और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। सोमवार को जब शंकरलाल का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, तो पूरे जामहा गांव में मातम छा गया।
मृतक अपने पीछे तीन भाई, एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं। परिवार और ग्रामीणों की आंखें नम हैं, हर किसी की जुबान पर एक ही बात — “रोज़गार की तलाश में गया बेटा अब कभी लौटकर नहीं आएगा।”