प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के मऊआइमा के एक गांव की एक आठ वर्षीय बालिका परचून की दुकान पर पांच अक्तूबर को शाम साढे़ सात बजे सामान लेने गई थी। जहां रास्ते में एक युवक उसे पकड़ कर झाड़ी में ले गया। शोरगुल सुनकर दो महिलाएं मौके पर पहुंच गईं, जिन्हें देखकर आरोपी भाग निकला। बालिका के पिता ने मऊआइमा थाने में आरोपी प्रतीक कुमार मिश्रा उर्फ कन्हैयालाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है। बता दें कि दो दिन पहले भी मऊआइमा इलाके में एक पांच वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई थी। इस मामले में आरोपी हाईस्कूल के छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।