Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

अमन सहरावत ने स्वीकार की अपनी गलती, डब्ल्यूएफआई से बैन पर पुनर्विचार करने का किया अनुरोध

sv news

 नई दिल्ली। अमन सहरावत ने सोमवार को भारतीय कुश्ती महासंघ द्वारा उन पर लगा प्रतिबंध पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया। सहरावत को जगरेब में वर्ल्ड चौंपियनशिप में मुकाबले से पहले वजन कम करने में नाकामयाब रहने पर बैन लगाया है। शुरुआती मुकाबले से पहले उनका वजन निर्धारित सीमा से 1.7 किलोग्राम ज्यादा था।

पेरिस ओलंपिक के मेडलिस्ट पहलवान अमन सहरावत ने सोमवार को भारतीय कुश्ती महासंघ द्वारा उन पर लगा प्रतिबंध पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया। सहरावत को जगरेब में वर्ल्ड चौंपियनशिप में मुकाबले से पहले वजन कम करने में नाकामयाब रहने पर बैन लगाया है। शुरुआती मुकाबले से पहले उनका वजन निर्धारित सीमा से 1.7 किलोग्राम ज्यादा था। 

भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में सहरावत ने स्वीकार किया कि उन्होंने पिछले महीने वजन कम न कर पाने की गलती की थी। इस पहलवान ने कहा कि वह डब्ल्यएफआई अध्यक्ष संजय सिंह से मुलाकात करेंगे और उनसे महासंघ के फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करेंगे। 

सहरावत ने 2024 पेरिस खेलों में 57 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए 50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद कहा कि, मैं डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष से मुलाकात कर ये अनुरोध करूंगा कि ये मेरी पहली गलती है और मैं इसे दोहराऊंगा नहीं। 

डब्ल्यूएफआई ने 23 सितंबर को सहरावत से चूक के लिए स्पष्टीकरण मांगते हुए कारण बताओं नोटिस दिया था। महासंघ ने  कहा था कि 29 सितंबर को जमा किए गए उनके जवाब को अनुशासनात्मक समिति ने असंतोषनजक पाया। सहरावत ने कहा कि स्पर्धा से एक दिन पहले अचानक पेट दर्द शुरू होने के कारण वह और वजन कम करने का प्रयास जारी नहीं रख पाए। 

अमन ने कहा कि, मैंने स्पर्धा एक हफ्ते पहले वजन कम करना शुरू कर दिया था। जब एक दिन बचा था तब मेरा 600-700 ग्राम वजन रह गया था। ये जिम में आखिरी सेशन था। मेरे पार 600 ग्राम बचा था। उन्होंने कहा कि, मैं अभ्यास कर रहा था लेकिन अचानक मेरे पेट में दर्द होने लगा। मैं सीधे अपने कमरे में चला गया। मैंने सुबह चार बजे उठने की योजना बनाई थी लेकिन पेट में दर्द रात में फिर से बढ़ गया और कुछ दवा लेने के बाद ये ठीक नहीं हुआ। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad