मेजारोड, प्रयागराज (राजेश सिंह/रामसिंह पटेल)। मेजारोड पुलिस चौकी और चोरों के बीच लगता है नूरा कुश्ती खत्म नहीं होगी। पुलिस दिन रात गश्त कर रही है और चोर हैं कि मौका मिलते ही चोरी को अंजाम दे देते हैं।
शुक्रवार रात में चोरों ने एक बार फिर इलाकाई पुलिस को धता पढ़ाते हुए पुलिस चौकी से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक पम्प व्यवासाई मोहम्मद आजम उर्फ मामू निवासी मेजा खास के मेजा रोड स्थित पटेल चौराहे पर दुकान का ताला तोड़कर हजारों रूपये की चोरी को अंजाम दे डाला। पुलिस चौकी के समीप से हुई चोरी की वारदात लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।