जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने आदर्श रामलीला कमेटी के कलाकारों को किया सम्मानित
मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। आदर्श रामलीला समिति लोहारी द्वारा चल रहे रामलीला महोत्सव में गुरुवार की रात एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य श्याम राज यादव ने समिति के कलाकारों को सम्मानित किया।
रामलीला मंचन में इस बार भी स्थानीय कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया है। भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान और रावण सहित अन्य चरित्र निभाने वाले कलाकारों ने जिस तरह मंच पर अपनी भूमिका अदा की, उसने क्षेत्रीय दर्शकों को रामायण काल की दिव्य स्मृतियों से जोड़ दिया। उनके इसी समर्पण और अद्वितीय प्रस्तुति को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य श्याम राज यादव ने कलाकारों को बर्तन प्रदान कर सम्मानित किया।
इस दौरान श्याम राज यादव ने कहा कि हमारी परंपराओं और संस्कृति को जीवंत रखने में रामलीला का विशेष योगदान है। यहां के कलाकार बिना किसी स्वार्थ के समाज को संस्कृति और आदर्शों से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे आयोजनों से आने वाली पीढ़ी को हमारी संस्कृति की गहरी झलक मिलती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी वे रामलीला समिति को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।
समारोह में क्षेत्र के सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे जिन्होंने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। आदर्श रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह सम्मान कार्यक्रम कलाकारों के मनोबल को और ऊंचा करेगा तथा आने वाले वर्षों में मंचन और भी प्रभावशाली बनेगा।
कार्यक्रम का संचालन समिति के सदस्यों ने किया और अंत में सभी ने सामूहिक रूप से भक्ति गीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया।