Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

4000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार, हर सेक्टर पर बरसी लक्ष्मी की कृपा; सोने जैसी चमकी चांदी

sv news

वाराणसी। धनतेरस और दीपावली को लेकर बाजार में जमकर खरीदारी हुई। फूल-माला की दुकानों से लेकर ऑटोबाइल और ज्वेलरी शाॅप पर ग्राहक रात तक खरीदारी करते रहे। नए सामानों की विधिवत पूजा की गई।

धनतेरस पर हर सेक्टर में लक्ष्मी की कृपा बरसी। धनवर्षा से व्यापारियों की बल्ले-बल्ले रही। ऑटोमोबाइल्स, सराफा, बर्तन, सजावट, मिठाई, ड्रायफ्रूट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े, पूजा सामग्री, रियल एस्टेट और ई-कॉमर्स समेत विभिन्न बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ रही। व्याापारियों का अनुमान है कि पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 4000 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। 

sv news

उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सेठ और महामंत्री किशोर सेठ के अनुसार, धनतेरस के दिन सोने की खूब बिक्री हुई। कुल सराफा कारोबार 900 करोड़ रुपये तक पहुंचा। रेशम कटरा, सुड़िया, गोविंदपुरा, चौक, बड़ादेव समेत तमाम शोरूम में खरीदारों की भीड़ उमड़ती रही। 

रियल एस्टेट में 300 करोड़ का कारोबार, 150+ फ्लैट्स की बुकिंग : पूर्वांचल रियल एस्टेट के संरक्षक अनुज डिडवानिया के अनुसार, धनतेरस पर 150 से अधिक फ्लैट्स की बुकिंग हुई। 200 करोड़ रुपये फ्लैट्स और 100 करोड़ रुपये जमीन में निवेश हुआ।

ई-कॉमर्स ने की रिकॉर्डतोड़ बिक्री, 900 करोड़ का कारोबार : ई-कॉमर्स कंपनियों ने सभी क्षेत्रों में बढ़त बनाई। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रदेश महामंत्री अखिलेश मिश्रा ने बताया कि ई-कॉमर्स का अनुमानित कारोबार 800–900 करोड़ रुपये तक पहुंचा। शेयर मार्केट में 275 करोड़ से अधिक की ट्रेडिंग : शेयर विशेषज्ञ बृजेंद्र सिंह के अनुसार, सोना ट्रेडिंग का प्रमुख आकर्षण रहा। स्थानीय कमोडिटी एक्सचेंज टर्मिनलों पर स्क्वायर अप ट्रेडिंग में 200 करोड़, जबकि फ्यूचर ट्रेडिंग में 75 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।

इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार को बूस्टर, 230 करोड़ का व्यवसाय

जीएसटी घटने के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में रफ्तार आई। कंपनियों की स्कीमों का लाभ उठाते हुए लोगों ने फ्रिज, वॉशिंग मशीन, एलईडी-एलसीडी टीवी, माइक्रोवेव, डेस्कटॉप, लैपटॉप, होम थिएटर, इंडक्शन चूल्हा आदि खरीदे। काशिका इलेक्ट्रॉनिक्स के अधिष्ठाता अजीत उपाध्याय के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से लेकर धनतेरस तक कुल 225–230 करोड़ का कारोबार हुआ। कुछ ग्राहक रविवार को भी खरीदारी करेंगे। भोजूबीर के मोबाइल कारोबारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि आईफोन, फोल्ड समेत अन्य ब्रांड के फोन उपहार स्वरूप खूब बिके।


बर्तन और सजावट बाजार भी रहे गुलजार

वाराणसी फर्नीचर एंड फर्निशिंग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया कि होम फर्निशिंग, आर्टिफिशियल मालाएं, झालर-झूमर की भी अच्छी बिक्री रही। लाइट विक्रेता आकाश गुप्ता के अनुसार, लाइटिंग से एक सप्ताह में 70 करोड़ का कारोबार हुआ।

ऑटोमोबाइल्स सेक्टर ने पकड़ी स्पीड, 2000 कारों की बुकिंग

दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जमकर बिक्री हुई। अधिकतर ग्राहकों ने नकद भुगतान को प्राथमिकता दी। जीएसटी में कमी के चलते कई वाहनों की कीमत 1 से 1.5 लाख रुपये तक कम हो गई। वाराणसी ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता के अनुसार, एक दिन में 2000 कारें और 5000 दोपहिया वाहनों की बुकिंग हुई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad