पटना। 4 दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद संपन्न हो गया। छठ व्रतियों ने गंगा घाटों पर उगते सूर्य की उपासना की। इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास भी खत्म हुआ।
पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर समेत कई जिलों में घाटों पर भारी भीड़ है। व्रती सूप लेकर नदी में अर्घ्य के लिए उतरे उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया। पटना के गंगा घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।
सुबह साढ़े 4 बजे पटना के अटल पथ पर 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इसे कड़ी मशक्कत के बाद क्लियर करवाया गया। इससे जेपी सेतु घाट, दीघा घाट 83, दीघा घाट 88, दीघा घाट 93 जाने वाले लोगों को थोड़ी परेशानी भी हुई।

