प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना तहसील में डीएम मनीष कुमार वर्मा के औचक निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएँ सामने आने के बाद तहसील क्षेत्र के कई लेखपालों को नोटिस जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि डीएम ने राजस्व अभिलेखों और भूमि संबंधित कार्यों की जांच के दौरान गंभीर लापरवाही पाई, जिस पर नाराजगी जताते हुए संबंधित लेखपालों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जवाब संतोषजनक न मिलने पर कार्रवाई तय है।