Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

यमद्वितीया मेले में पचास हजार श्रद्धालु आने की संभावना

sv news


सुजावन देव घाट पर यमद्वितीया मेले की तैयारियां पूरी

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के घूरपुर में कार्तिक मास के पावन अवसर पर श्रद्धा और उत्सव का संगम देखने को मिल रहा है। घूरपुर क्षेत्र के सुजावन देव घाट और भीटा देवरिया गांव में लगने वाले यमद्वितीया मेले की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

कार्तिक मास में यमुना स्नान के विशेष धार्मिक महत्व के कारण मंगलवार को सुजावन देव घाट पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। तड़के सुबह से ही महिलाएं, पुरुष, वृद्ध और बच्चे घाट पर पहुंचने लगे। सभी ने आस्था की डुबकी लगाकर मोक्ष और पुण्य की कामना की।

पुराणों में वर्णित है कि कार्तिक मास में यमुना स्नान करने से पापों का क्षय होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। हर वर्ष यम द्वितीया (भैया दूज) के अवसर पर सुजावन देव घाट पर दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। इसमें प्रयागराज सहित आसपास के जनपदों से हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। स्नान पर्व के दौरान पुलिस और प्रशासन की ओर से पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई थीं, ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। घाट पर दिनभर “जय यमुना मैया” और “हर-हर सुजावन देव” के जयकारे गूंजते रहे।

इस बीच, पारंपरिक यमद्वितीया मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को एसीपी कौंधियारा अब्दुस सलाम खान और एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम ने संयुक्त रूप से मेला स्थल का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने मुख्य मंच, सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल, दुकानों की पंक्तियों, झूला क्षेत्र, भोजनालय, चिकित्सा केंद्र और पार्किंग व्यवस्था का बारीकी से मुआयना किया।

एसीपी खान ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वाेपरि है। मेले में महिला पुलिसकर्मी, एंटी रोमियो टीम, ट्रैफिक पुलिस और क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) तैनात रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों का भी उपयोग किया जाएगा। एसडीएम प्रेरणा गौतम ने कहा कि मेले की परंपरा को सहेजना प्रशासन की प्राथमिकता है। स्थानीय दुकानदारों और कारीगरों को पर्याप्त जगह दी गई है। स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सफाई कर्मियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad